पाकिस्तानी नागरिक आरिफ अजाकिया और बाबा बागेश्वर के साथ एक संवाद तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आरिफ अजाकिया ने बाबा बागेश्वर से सवाल किया कि मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ, जबकि मेरे माता-पिता भारत में जन्मे और बंटवारे के बाद पाकिस्तान आ गए. आप सब तो खुशनसीब है जो सनातन में जन्मे, मैं तो मुस्लिम परिवार में पैदा हुआ लेकिन भगवत गीता पढ़कर हिंदू बना. मुझसे सवाल पूछा जाता है कि तुम मोहम्मद आरिफ अजाकिया नाम से हिंदू कैसे हो सकते हो, क्या हिंदू होने के लिए नाम बदलना जरूरी है.
आरिफ अजाकिया ने कहा कि आप जानते हैं कि नाम बदलने में कितनी दिक्कतें हैं. बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र समेत कई जगहों पर नाम बदलवाने पड़ेंगे. क्या नाम बदलना जरूरी है. क्या मैं नाम बदले बिना हिंदू नहीं रह सकता हूं. फिर मुझसे कहा गया कि भारतीय बनकर रहो, तो क्या पाकिस्तान में जन्मा आदमी जो दिल से हिंदुस्तानी हो वो भारतीय नहीं रह सकता.
आरिफ अजाकिया के सवाल के जवाब में बाबा बागेश्वर ने कहा कि हिंदुत्व कोई धर्म नहीं है. यह मानवता की एक विचारधारा है. इसके लिए हमें ना आपके रंग से, ना रूप से और ना ही आपके देश से मतलब है. आपने खुद को हिंदू मान लिया हमारे लिए यही काफी है. अगर आपके विचार बदल गए तो आप हमारे हो गए.